जयपुर. केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि तुष्टिकरण की नीति जो कांग्रेस ने शुरू की उसके परिणामस्वरूप कश्मीर में दिक्कत आती रही। देश के आजाद होने के बाद कश्मीर की जिम्मेदारी पंडित नेहरू ने ली वही से दिक्कत खड़ी हुई। उसके बाद ही पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को बढ़ावा मिला। गडकरी साेमवार काे भाजपा की अाेर से बिड़ला सभागार में राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत एक राष्ट्र, एक संविधान के विषय पर प्रबुद्धजन गोष्ठी में बताैर मुख्यवक्ता बाेल रहे थे।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में कोई भारत माता की जय बोलने की हिम्मत नही करता था, पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 साल पुरानी गलती सुधारी है। उन्होंने कहा कि 370 समाप्त करना हमारे संघर्ष की विजय है। जवाहर लाल नेहरू की नीति गलत थी, उन्होंने जल्दबाजी में कदम उठाया था, उनके इस कदम के पक्ष में संविधान सभा के अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर भी नहीं थे। गडकरी ने कहा कि हम किसी भी वर्ग, धर्म के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 व 35ए हटने के बाद अब वहां नए विकास के युग की शुरूआत हो चुकी है। अब जम्मू कश्मीर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, कंपनियां विकसित होगी, तो वहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और शिक्षण संस्थान, मेडिकल काॅलेज, आई.आई.टी. काॅलेज खुलेंगे।
पायलट काे फायदा दे दिया
अनुच्छेद 370 और 35 ए पर बोलते हुए गडकरी ने कहा कि लोग 35ए को संवैधानिक फ्रॉड कहते थे। ये 35ए इतना भयंकर है कि समझ ही नही आता था कि कश्मीर भारत का है या नहीं। इस मामले पर कश्मीर में बयान दिए जाते थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मौजूदा डिप्टी सीएम सचिन पायलट की शादी फारुख अब्दुल्ला की बेटी के साथ हुई, पुराने कानून के खत्म होने के बाद अब फारूक अब्दुल्ला के बेटे और बेटी को जायदाद में पूरा फायदा मिलेगा, मुझे लगता है कि हमारी सरकार ने सचिन पायलट का फायदा ही किया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- प्रदेश में सरकार गलती से आई, गलतियां भी की
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार गलती से आई है और गलतियां भी करती जा रहीं है। जिसका परिणाम 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा और दोनों ही सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी, तो वहीं आगामी समय में होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा जीत का परचम लहरायेगी। गोष्ठी मंे भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और रिटायर जनरल विश्म्बर सिंह सहित कई लाेग माैजूद रहे।